महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान स्थापना दिवस समारोह
उदयपुर २ सितम्बर।‘आने वाले कल के बारें में सोच कर प्रसन्न रहने वाला व्यक्ति जीवन में भी सदैव प्रसन्न ही रहता है। बुजुर्ग कभी स्वर्ग नहीं जाते लेकिन वे जहां भी जाते है उस स्थान को अपने सद्कर्मो के कारण स्वर्ग बना देते है।‘
यह विचार राष्ट्रीय कवि प्रकाश नागौरी ने रविवार को अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के स्थापना दिवस पर कहें। उन्होनें कहा कि व्यक्ति कभी छोटा या बडा नहीं होता है वह सिर्फ ईश्वर के लगाव या उनसे दूरी के कारण ही छोटा या बडा कहलाता है। इस अवसर पर उन्होनें जीवन के यथार्थ से जुडी कविताओं का पाठ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रूपकुमार खुराना ने संस्थान के समक्ष प्रस्ताव रखा कि प्रन्यास के पास विभिन्न स्थानों पर तैयार भवन खाली पडे हुए है। उनमें से यदि अपने संस्थान के लिए किसी भवन का चयन कर अपने समाज सेवा कार्य के लिए उपयोग में हेतु ले सके तो बेहतर होगा। इसके लिए प्रन्यास संस्थान से अनुबंध कराने के लिए तैयार है। कार्यक्रम को उद्योगपति के.एस.मोगरा, राजनेता हीरालाल कटारिया, अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, वरिष्ठ सदस्य फतहलाल नागौरी ने भी संबोधित किया।

Previous articleलेकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ डॉ. गिरिजा व्यास ने की खास मुलाकात
Next articleVEDANTA KHUSHI: ‘NANHI’ IS GETTING MARRIED

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here