बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के पोटलिया बाईपास के पास गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार उस समय काल का ग्रास बन गया जब हाईवोल्टेज तार उस पर आकर गिर गया और वह जिंदा जल गया। इससे एक बार फिर से बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही सामने आई है
हाईवोल्टेज का तार टूट कर गिरा बाइक पर हादसा दोपहर को तब हुआ जब सडक़ पर जा रहे युवक पर हाईवोल्टेज का तार टूट कर गिर गया जिससे वह मौके पर ही जिंदा तड़प-तड़प कर जल गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए युवक के ऊपर मिट्टी डाली पर, हाईवोल्टेज के करंट से युवक का शरीर जल गया और मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
लोगों ने किया प्रयास युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां लोग दौड़ पड़े और इस तरह युवक को जिंदा जलता देख आग बुझाने का प्रयास भी किया। लोगों ने युवक पर वहां पड़ी मिट्टी डाली। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक आग की लपटों में घिर गया था।
मोदी सरकार अब प्राइवेट कर्मचारियों और महिलाओं को देने जा रही सबसे बड़ा तोहफा, ख़ुशी से झूम उठेगा हर कोई
युवक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी के रूप में इसकी सूचना पर तहसीलदार परमानन्द मीणा और
कुशलगढ़ पुलिस और एसडीएम जयवीर कालेर मौके पर पहुंचे। बाद में शव को ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाकर बाहर निकाला। युवक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी सेवा पुत्र भगजी निवासी ओगलिया मनसोर के रूप में हुई।
कंबल-बेड़शीट बेचता था युवक पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक क्षेत्र में बाइक पर कंबल-बेड़शीट बेचने का
काम करता था। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी और शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर मे रखवाया। परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Previous articleमरीज़ परेशान 108 व 104 एम्बुलेंस सेवाएं चौथे दिन भी ठप्प – कुछ कुछ अप्रिय हुआ तो सरकार व् कंपनी जिम्मेदार .
Next articleउदयपुर के व्यवसायी ने फतहसागर में कूद कर देदी अपनी जान .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here