उदयपुर उदयपुर युवा कांग्रेस द्वारा सीधा लाभ अंतरण ( डी.बी.टी.) के तहत आधार कार्ड के लिए जन जागरूकता हेतु २२ दिसंबर से पदयात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा तथा जिले के गाँव में भी पदयात्रा का अभियान चला कर लोगों को आधार कार्ड के लिए जागरूक किया जाएगा ।

yuva congress udaipur

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लोक सभा उदयपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कटारा ने बताया की २२ दिसंबर से शुरू होने वाली पदयात्रा में आम जन को आधार कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा पदयात्रा से पूर्व सुखाडिया ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला भी राखी गयी है पदयात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री सी.पि.जोशी शुखाडिया ऑडिटोरियम से करेगे जो की आयड़ पुलिया , देहली गेट मोती चोहट्टा होते हुए जगदीश चोक पर ख़तम होगी ।

कटारा ने बताया की २३ दिसंबर को गोगुन्दा , २४ दिसंबर को धारियवाद में २५ दिसंबर को खेरवाडा में तथा २६ दिसंबर को आसपुर में पदयात्रा की जायेगी जिससे गाँव में आधार कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराया जासके ।

पदयात्रा के द्वितीय चरण में ७ जनवरी को सलुम्बर ८ जनवरी को झाडोल तथा ९ जनवरी को उदयपुर के आसपास ग्रामीण इलाकों में पदयात्रा निकाल कर समापन होगा ।

Previous articleछात्र की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार
Next articleमोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here