thumb800_udaipur_rajasthan_Tilak_Dastur_of_Swastiman_Baojiraj_Sahib_Maharaj_Kumar_Lakshyaraj_Singh_Mewar_1सिटी पैलेस में शादी के आयोजन शुरू
उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी की शहनाई की गूंज आज से राजमहल में गूंजना शुरू हो गई है। शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
इस राज शाही शादी के मेहमानों के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो चुका है। शाही मेहमानों के लिए होटल लेकपैलेस, फतह प्रकाश, शिव निवास, लीला, शेरेटन, ट्राइडेंड आदि सभी पांच सितारा होटल्स मेहमानों के स्वागत में तैयार है।
मेवाड़ राज घराने के मोस्ट बैचलर लक्ष्यराज सिंह की शादी बॉलिंगर (ओडिशा) के राज परिवार की निवृति कुमारी से कल 21 जनवरी को होने जा रही है। आज रात आठ बजे सजे धजे मेहमान बारातियों और शाही लवाजमे के साथ लक्ष्यराज सिंह की वर निकासी सिटी पैलेस के जनाना महल स्थित तोरण द्वार से रवाना होगी, जो जगदीश मंदिर तक आएगी। कल सुबह बरात उदयपुर से रवाना होगी। सभी मेहमान चार्टर प्लेन में बॉलिंगर पहुंचेंगे। कल शाम को 21 शाही पंडितों के मंत्रोच्चारण के बिच फेरे लिए जाएंगे।
24 जनवरी को शिकारबाड़ी में शादी की गोट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की कई हस्तियों के शामिल होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार ये शाही शादी पूरे पारंपरिक और शाही अंदाज में की जा रही है। 24 तारीख को शिकारबाड़ी में आयोजित शादी की गोट भी मेवाड़ की परंपरा के अनुसार ही रखी गई है। शादी के मद्देनजऱ सिटी पैलेस का म्यूजियम और क्रिस्टल गैलेरी आम पर्यटकों के लिए आज से अगले पांच दिनों तक बंद है।

Previous articleसैयदना का जिस्म सुपूर्द-ए-खाक़
Next articleअब बिजली के बिल पर मीटर का फोटो भी होगा प्रकाशित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here