Rotary-club-udaipur-medical-camp-photoउदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा अहमदाबाद के नारायण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल के सहयोग से हरिदासजी की मगरी स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में आज आयोजित विशाल हृदय एवं अस्थि रोग शिविर में 126 हृदय एंव अस्थि रोगियों की जंाचे हुईं। क्लब अध्यक्ष बीएल मेहता ने बताया कि शिविर में डॉ. सुधीर धीर, डॉ. अतुल मस्लेकर, डॉ. आशीष सप्रे, डॉ. धिरेन दवे, डॉ. दरियासिंह, डॉ. हितेश मोदी ने दोनों रोग के रोगियों की जांचें कर उन्हें उपचार के लिए सलाह दी। समाजसेवी केजी गट्टानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गोयल थे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि शिविर में रोगी अपना पुराना चिकित्सकीय रिकॉर्ड साथ में लाये थे, जिससे चिकित्सकों को उन्हें उचित सलाह देने में आसानी रही। शिविर में क्लब अध्यक्ष बीएल मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, पीएल पुजारी, परमेश्वर धर्मावत, सुरेश सिसोदिया, मंजू सिसोदिया, साधना मेहता, निर्मल कुणावत, आशा कुणावत, गिरीश मेहता, डॉ. टीके भंडारी सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।

Previous articleअब बिजली के बिल पर मीटर का फोटो भी होगा प्रकाशित
Next article800 से अधिक बच्चों को पिलाई पोलियो दवा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here