IMG_8919उदयपुर। गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर गांधी ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। पूरा ग्राउंड सुरक्षा घेरे में हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा झांकियां निकाली जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि उदयपुर शहर में झांकियों का अग्रिम संगठनों की तरफ से अभिनंदन किया जाएगा। इस कड़ी में मुख्य समारोह स्थल पर झांकी प्रदर्शन के बाद शहर भ्रमण के दौरान चेतक सर्कल पर अणुव्रत समिति एवं उदयपुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में झांकियों का स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि समितियों के पदाधिकारियों द्वारा झांकियों पर पुष्प वर्षा के साथ ही झांकी वाहनों पर बिस्किट वितरण किया जाएगा। कोर्ट चौराहे पर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष रोशनलाल जैन ने बताया कि संगठन की तरफ से कोर्ट चौराहे पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इसी प्रकार सूरजपोल चौराहे पर उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्वागत होगा। प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी पारस सिंघवी ने बताया कि झांकियों पर पुष्पवृष्टि कर उनका अभिनंदन होगा।
एडीएम सिटी मो. यासीन पठान ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विभागों एवं संस्थानों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां महाराणा भूपाल स्टेडियम के लवकुश स्टेडियम के छोर से प्रवेश कर गुरु गोविन्दसिंह विद्यालय छोर से निकलेगी। यह झांकियां चेतक सर्किल, कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, टाउन हॉल, सूरजपोल होती हुई फतह सीनियर सैकेंडरी स्कूल मैदान पर जाकर विसर्जित होंगी।
सांस्कृतिक संध्या
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम 4.30 बजे नगर निगम सभागार उदयपुर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, उदयपुर कृष्णा चौहान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसका आगाज ईश वंदना व वंदे मातरम से होगा। इसके पश्चात जीने की ललक नामक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी एवं राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य व स्केटिंग नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मेवाड़ गाथा व भारत हमको प्यारा है नामक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद कलाकार देश भक्ति गीत व चकरी नृत्य द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा व अनेकता में एकता, देशभक्ति, बेटी बचाओं-देश बचाओं, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, ऊर्जा, पुनर्नवीनीकरण स्रोत, स्वच्छ उदयपुर पर झांकिया भी निकाली जाएगी।

Previous articleकेबिनेट मंत्री कटारिया फहराएंगे तिरंगा
Next articleकिशोरी को गुजरात बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here