20140530_070859इस मिट्टी से तिलक करों, यह धरती है बलिदान की
पर्यटकों के भाल पर हल्दीघाटी की माट्टी का तिलक
झाला मान को किया नमन
उदयपुर,नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्त्वावधान में वीर षिरोमणी महाराणा प्रताप की 474 वीं जयन्ती समारोह के छठे दिन लॉयन्स क्लब महाराणा के कार्यकर्ताओं ने प्रातः सिट्टी रेलवे स्टेषन आने वाले पयर्टक के भाल पर हल्दीघाटी की बलिदानी माट्टी से तिलक किया। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के चेतन चौधरी, अरविन्द लाठी, राजेष शर्मा, राजीव भारद्वाज, अषोक जैन, डॉ, राजेन्द्र सिंह जगत, प्रेमसिंह शक्तावत, दीलिप सिंह बान्सी, नरेन्द्र सिंह, कमलेन्द्र सिंह पंवार, घनष्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रताप के प्रमुख सहयोगी झालामान पूजन एवं नमन

पहल संस्थान की और से आज प्रातः मोती मंगरी स्मारक प्रताप के प्रमुख सहयोगी झालामान की प्रतिमा पूजन एवं नमन कर पुष्पाजंली अर्पित की गयी। संस्थापक ज्योतसना झाला ने बताया कि हल्दीघाटी के मैदान में राष्ट्र-हित के लिये प्रबल बैरियों के व्यूह में धंसते हुए प्रचण्ड व्यक्तित्व के धनी वीर झाला मानसिंह का सैकड़ों शत्रुओं की बलि देते हुए स्वयं बलिदान हो जाना इस बलिदानी घटना से देष के मस्तक पर गौरव का चारु चन्दन आसमान पर चांद की तहर चमक उठा। हमें इनके बताये आदर्षों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर सचिव षिवसिंह सोलंकी, डॉ. ललित भण्डारी, इस्माइल अली बोहरा, जगजीत सिंह निषाद, सरदार हाजि मोहम्मद, बालुसिंह कानावत, तेज सिंह बांसी, प्रेमसिंह शक्तावत, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, दीलिप सिंह बांसी, तथा अमेरिका से एस. एस. जी. ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया।

आज के आयोजन

वीरता शौर्य व स्वाभिन के प्रतीक महाराणा प्रताप की 474वीं जयन्ती शनिवार को संभागभर में धूम धाम से मनायी जायेगी। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्त्वावधान में सुबह 7.00 बजे मोती मंगरी स्थित प्रताप स्मारक पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की और से पुष्पाजंली अर्पित की जायेगी।

प्रताप 30 मई

सुबह 8.00 बजे चेटक सर्कल से शोभा यात्रा रवाना होकर हाथीपोल, घण्टागर, बड़ाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चोराया, बापू बाजार, बैक तीराया व देहली गेट होते हुए समापन नगर निगम प्रागण में होगा। जहाँ सभागार में मुख्य समारोह आयोजित होगा।
डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत
अध्यक्ष
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा

Previous articleचलती बस बनी पांच लोगों की चिता
Next articleप्रताप का संपूर्ण जीवन या व्यक्तित्व अनुकरणीय है-प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here