downloadगवाही देने पर हुआ विवाद, आरोपी की तलाश जारी
उदयपुर। झाड़ोल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को माणछा गांव में एक व्यक्ति के गवाही देने से नाराज होकर कुछ लोगों ने उसके घर में घूसकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार माणछ निवासी मोतीलाल पुत्र नाथूजी भील ने रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में रहने वाला मांगीलाल पुत्र कमला भील एक दहेज हत्या के मामले में अपराधी है और वह मामले में गवाह है। जिस पर कोर्ट में पेशी होने पर मोतीलाल ने आरोपी के खिलाफ कोट में गवाही दी थी। जिससे नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार शाम को उसके घर में घुस गए, जहां परिवार के सभी लोगों सौ रहे थे। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में मोतीलाल के सिर में चोट आई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
भाई के अपहरण का मामला दर्ज
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र में एक युवक ने जीप सवार कुछ लोगों के खिलाफ उसके भाई का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार गुड़ली निवासी नारायण पुत्र चमनाजी डांगी ने रिपोर्ट में बताया की वह ११ जून को उसकी मोबाइल की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक जीप मे सवार लगभग चार से पांच लोग आए, जिन्होंने उसके छोटे भाई प्रभुलाल को बुलाया। ये लोग प्रभुलाल को जबरन जीप में डालकर अपहरण कर ले गए। नारायण ने जीप चालक जूनावास निवासी जमनालाल डांगी को पहचान लिया। उसने जमनलाल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे में एक की मौत
उदयपुर। खेरोदा क्षेत्र के भटेवर के पास गुरुवार शाम को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नवानिया वेला वल्लभनगर निवासी शंकर पुत्र (40) हेमा गमेती गांव में ही ट्रेक्टर चालक को काम करता था। शंकर गुरुवार को बाइक पर सवार होकर डबोक से गांव जा रहा था, तभी भटेवर चौराहे पर समने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

अपहरण का मामला दर्ज
उदयपुर। एक व्यक्ति ने उसके बेटे के अपहरण का मामला धानमंडी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार धोलीबावड़ी निवासी जगदीश पुत्र शंकरलाल चौबीसा ने रिपोर्ट में बताया उसका बेटा हर्ष गुरुवार दोपहर किसी काम से बाजार गया था, जो शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आस-पास के सभी स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। जिस पर जगदीश ने अज्ञात के खिलाफ उसके पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया। जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र १७ साल का है। जिसने अभी 10वीं पास की है। पुलिस ने जगदीश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Previous articleमाय एफएम दे रहा है मौका हुनर दिखाने का
Next articleवल्र्ड ब्लड डोनर डे आज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here