DSC_5136उदयपुर , ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान में 68वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सी. एम. जोशी सेवानिवृत अधिष्ठाता विज्ञान महावि़़़द्यालय व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कुमकुम जोशी थी। अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत निदेशक डॉ. अर्चना गोलवलकर द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि “हमें अपने भारत के संविधान को समझ कर उसके अनुरुप कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि हमारा देश शिक्षा एवं संस्कृति वेद पुराण आदि सभी में आगे रहा है, किन्तु तकनीकी व आत्मनिर्भरता में पीछे रहा है जिससे मानवीय मूल्यों का ह्यस हो रहा है। पाश्चात्य संस्कृति का अंधा अनुसरण करने की वजह से यह सब हो रहा है। इसके लिए हमें अपनी विलुप्त होती संस्कृति की रक्षा करनी चाहिये। हमें पाश्चात्य देशों अमेरिका से मार्केटिंग, इंग्लैड से सिविक्ससेंस, जर्मनी से प्रोसिजर व जापान से देश भक्ति सीखनी चाहिये। किन्तु पैसे के अवमूल्यन की वजह से महत्वकांक्षा बढ़ रही है। निष्ठा, लग्न व देशभक्ति से ही अपनी वास्तविक स्थिति पाई जा सकती है। युवा हाथों में ही वह शक्ति है जो देश को आगे बढा सकती है ।

इस अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज, ऐश्वर्या पब्लिक स्कूल व ऐश्वर्या बी.एस.टी.सी. स्कूल छात्र -छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों, नृत्य, भाषण व काव्य पाठ की प्रस्तुति दी गई एवं इस अवसर पर छात्रों को वर्ष भर की गतिविधियों के लिए पारितोषिक वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद की रस्म बी.एस.टी.सी. प्राचार्य ओ. पी. जोशी द्वारा अदा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन भूपेश जोशी व नीतू अग्रवाल द्वारा किया गया।

Previous articleउदयपुर में पेट्रोल 3.15 रुपए सस्ता
Next articleएमएमपीएस में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here