residentRPJHONL009081120141Z18Z28 AMमौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की लगी भीड
सीनियर डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा
उदयपुर, रेजीडेंट डॉक्टर की हडताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। आउट डोर और वार्डों में मरीजों का हाल बुरे है वहीं मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों कि संख्या भी अधिक है। सीनियर डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला हुए है।लेकिन फिर भी हाल बुरे है। वार्डों के हाल तो और भी अधिक खराब है।सभी व्यवस्थाएं प्रभावित होना शुरू होगयी है। उधर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयपुर आला अधिकारियों से वार्ता करने गए है लेकिन दिन को हुई वार्ता में ह$डताल ख्$ात्म होने के कोई संकेत नहीं मिले।
संभाग के सबसे बडे अस्पताल और आरएनटी से सम्बंधित और अस्पताल में करीब ३०० से अधिक रेजिडेंट कार्यरत है जिनके ह$डताल पर चले जाने से व्यवस्थाएं चरमरा गयी है । जनरल आउट डोर, जनाना और बाल चिकित्सालय के ऑउटडोर के हाल खराब है।मरीजों कि लम्बी कतारें है, सबसे अधिक परेशानी महिला मरीजों को उठानी पड रही है। हालांकि कोटा में जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रेजिडेंट हडताल कर रहे थे उस ने गुरूवार को ही समर्पण कर दिया था फिर भी सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हडताल पर अडे हुए है । हालांकि राज्य सरकार ने इसका भी रास्ता निकाल लिया है और प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल प्रोटेक्शन फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत हॉस्पिटल में चिन्हित स्थानों पर पुलिस चौकियां तैनात की जायेगी और प्रोटेक्शन फोर्स को तैनात किया जाएगा। इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों को आदेश भी जारी होचुके है। अब अस्पताल अधीक्षक पुलिस अधिकारियों से मिल कर चौकियां स्थापित करवायेगें। उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दो पुलिस चौकियां खुलेगी। लेकिन फिर भी पदाधिकारियों की राज्य सरकार के आला अधिकारियों से आज दिन को बात हुई उससे कोई भी निर्णय नहीं निकला। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिशन के अध्यक्ष नरेंद्र गौरांग ने बताया की आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिलते आये है जब तक कि आश्वासन अपने हकीकत रूप में नहीं आ जाते हडताल जारी रहेगी।

Previous articleहरा-भरा और स्वच्छ उदयपुर बनाने का लिया संकल्प
Next articleमंदिर से जेवरात चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here