उदयपुर। आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले राजपूत समाज के 20वें सामुहिक विवाह की तैयारियों के मद्देनजर राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग की बैठक सोमवार को समाज भवन में हुई। सचिव गणपतसिंह पंवार ने बताया कि आगामी बसंत पंचमी, 4 फरवरी को आयोजित 20वें राजपूत समाज सामुहिक विवाह के मद्देनजर समाज पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक सोमवार को रावजी का हाटा स्थित राजपूत समाज भवन में अध्यक्ष दलपतसिंह चूंडावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सामुहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए घर-घर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जोड़ें शामिल करने का निर्णय लिया गया। चूंडावत ने बताया कि बैठक में सामुहिक विवाह के लिए वर पक्ष से 18001 रुपए एवं वधू पक्ष से 15001 रुपए की राशि लेने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया। उन्होंने बताया कि विवाह पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए वर एवं वधू पक्ष प्रत्येक से 5001 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जा रहा है। सामुहिक विवाह के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें इस हेतु जिम्मेदारी सौंप दी है। महिला समिति को वधू पक्ष से संबंधित सभी सामग्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चूंडावत ने बताया कि सामुहिक विवाह के आयोजन के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर प्रत्येक समाजजन से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की जाएगी। बैठक में सामुहिक विवाह प्रभारी जयसिंह पंवार, लाजपतसिंह चौहान, राधाकिशनसिंह राठौड़, नंदकुमार सिंह सिसोदिया, भंवरसिंह चौहान, फतह सिंह राठौड़, करणसिंह चौहान, सरस्वती देवी तंवर, इंद्र पंवार, ललिता यदुवंशी, गायत्री राठौड़, सीमा सोलंकी, रतन कुंवर चूंडावत, सुशील राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleमहलों से उतरकर गार्डनों में आई रॉयल वेडिंग्स
Next articleउदयपुर शहर के शिक्षक सीसीई प्रक्रिया से परेशान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here