Screen-Shot-2012-10-29-at-4.42.14-PM8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 108 टेबल लगाये
कड़ी चौकसी में ईवीएम
उदयपुर,विधानसभा आमचुनाव के तहत उदयपुर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य रविवार को ठीक 8 बजे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुरू होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य के लिए अलग-अलग कमरें निर्धारित किये गये है। इस बार मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के 16 एवं आठों विधानसभाओं के लिए 92 टेबल्स लगाये गए है।  महाविद्यालय के भूतल पर झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण एवं मावली विधानसभा क्षेत्रा तथा महाविद्यालय के प्रथम तल पर गोगुन्दा, उदयपुर, वल्लभनगर एवं सलुम्बर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित किये गये है।
उन्होंने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा के मतों की गणना महाविद्यालय के कमरा संख्या 135 में की जायेगी इस कक्ष में 14 टेबल लगाये गये है। झाड़ोल क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 5 में 14 टेबल्स पर होगी। इसी तरह से खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 16 पर 16 टेबल्स पर होगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 22 में 14 टेबल्स पर, उदयपुर की मतगणना कमरा संख्या 133 में 14 टेबल्स पर, मावली क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 7 में 12 टेबल्स पर, वल्लभनगर क्षेत्रा की गणना कमरा संख्या 116 में 12 टेबल्स तथा सलुम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतगणना का कार्य कमरा संख्या 108 में 14 टेबल्स किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा महाविद्यालय में मीडिया कक्ष के साथ ही पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, पुलिस, एनआईसी आदि के कक्ष भी स्थापित किये गये है।
कड़ी चौकसी में ईवीएम:- मीरा कन्या महाविद्यालय में सभी विधानसभा क्षेत्रावार ईवीएम को अलग-अलग कमरों में संग्रहीत किया गया है।  24 घण्टे सशस्त्रा बल के कड़े पहरे में ईवीएम को सुरक्षित रखा जा रहा है। साथ ही पूरे महाविद्यालय परिसर को कड़े सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना ठीक 8 बजे शुरू होगी। पोस्टल बेलेट की मतगणना भी इसी दिन होगी।
Previous articleफेसबुक, गूगल, टि्वटर के 20 लाख पासवर्ड हुए लीक
Next articleशादी के बहाने दो भाइयों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here