10402469_397274577096456_2300933989024867135_nआईआईएम.यू में 27 नवंबर से शुरू हुई चित्रकला प्रदर्शनी श्ग्राफिटोश् का आज समापन हुआ। प्रदर्शनी मंं कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का नुमायना प्रस्तुत किया और कुल 42 चित्रों को इसमें प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित चित्रों में स्केचिंगए चारकोलए ऐक्रेलिकए वाटर एवं ऑइल पेंटिंगए कैलीग्राफी और बुक स्कल्पचर विधियों का प्रयोग किया गया था। संस्थान की सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में पेशेवर चित्रकार अदिति बाबेल एवं ईना परिहार के साथ विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिनमें सब्यसाची दरीपाए रिचा कौशलए सन्नी राजए मेघना जी डीए राहुल पतेलियाए सरिता अग्रवाल एवं जोएल ज़ेवियर की कृतियों को अत्यंत सराहना प्राप्त हुई।

10806401_397275310429716_3716485274687424597_n

10696356_397274407096473_3753553001198874201_nग्राफिटो के माध्यम एवं विद्यार्थियों और संस्थान प्रशासन के सहयोग से कलाकारों को एक मंच प्राप्त हुआ जिससे ना केवल पेशेवर चित्रकारों बल्कि शौकियाना कलाकारों को भी अपने हुनर को आगे बढाने की अभिप्रेरणा प्राप्त हुई। समापन में इस प्रदर्शनी की सफलता को देखते हुए विद्यार्थियों ने भविष्य में ऐसे आयोजन और बड़े रूप में आयोजित करने का वादा किया।

Previous articleअंजुमन के सदर सेक्रेटरी सहित कार्यकारणी ने ली शपथ
Next articleपीएमसीएच में विष्व एड्स डे पर हैल्थ क्विज का आयोजन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here