राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज से
उदयपुर,खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई और राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिवसीय राज्य स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (मेला) का शुभारम्भ शनिवार अपरान्ह टाउनहॉल परिसर में होगा। समारोह मेें नगर निगम उदयपुर के आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोर्दिया दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करेंगे। मेला प्रतिदिन दोपहर 12ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक चलेगा। मेले में 111 स्टॉलों पर खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े विभिन्न उत्पाद बिक्री हेतु प्रदर्शित किये जायेंगे। साथ ही मेले में खादी के उत्पादों पर 20 से 25 प्रतिशत की छूट रहेगी।
यह जानकारी देते हुए संयोजक बनवारीलाल गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सूती, ऊनी, पॉली एवं शिल्क की खादी के वस्त्र, साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, शॉल, गद्दे, रजाईयां, तकियें, खादी ग्रामोद्योग से जुड़े आर्युवेद हर्बल उत्पाद, आचार, मुरब्बा, मसाले, हैण्डीक्राफ्ट के सामान, चर्म से बनी वस्तुएं आदि बिक्री हेतु प्रदर्शित की गई हैं। मेले का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को बाजार प्रदान करना है। 111 स्टॉलों में से 55 स्टॉल खादी एवं 56 स्टॉल ग्रामोद्योग की हैं। मेला 28 दिसम्बर 2014 तक चलेगा।

(पप्पू खण्डेलवाल) प्रभारी 9214456300

Previous articleयूआईटी ने हटाया अतिक्रमण, रोड का काम शुरू – पथराव में जेसीबी का कांच फूटा
Next articleखादी मेले में बिक्री 60 लाख के पार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here