elRPJHONL023290120151Z17Z44 AMसीमलवाड़ा पंचायत समिति की नवगठित केसरपुरा ग्राम पंचायत में 19 साल की युवती के सरपंच चुने जाने की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में सरपंच चुनाव में पराजित प्रत्याशी लीला पत् नी प्रवीणसिंह डामोर निवासी ढेचराभगत और लीला पत्नी भरत डामोर निवासी वागपुरा की ओर से शिकायत की गई।

इसके मुताबिक केसरपुरा पंचायत में 18 जनवरी को हुए चुनाव में लालपुरा निवासी सोमी कुमारी पुत्री कुबेरसिंह डामोर ने सरपंच पद के लिए आवेदन किया था। उस दिन तक उसकी उम्र 21 वर्ष नहीं थी।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियाफला डूंका की टीसी और संस्था प्रधान की रिपोर्ट के अनुसार जन्म तिथि 13 मई 1995 है। नामांकन के साथ केसरपुरा पंचायत की मतदाता सूची में क्रमांक 276 पर 19 वर्ष उम्र दर्ज है।

मतदाता सूची का 27 दिसम्बर 2014 अंतिम प्रकाशन हुआ था। विद्यालय रिकार्ड की जन्मतिथि के अनुसार सरपंच सोमी डामोर की उम्र वर्तमान में 19 वर्ष 8 माह है।

Previous articleराज. शिक्षा बोर्ड बदलेगा पाठ्यक्रम
Next articleरेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here