ajmer-54d05c7cd83a6_lमहिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग ने बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाताÓ योजना की शुरुआत की है।

इसके तहत जमा पर विभाग सर्वाधिक ब्याज देगा। योजना के तहत १० साल तक की बच्चियों के बचत खाते खोले जाएंगे। २ दिसम्बर २००३ के बाद जन्मी बच्चियों के खाते खुल सकेंगे। बचत खाते पर सालाना ९.१ प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा।

बच्चियों का बचत खाता ग्रामीण डाकघर, उप डाकघर तथा मुख्य डाकघर सहित सभी डाकघरों में खुल सकेंगे। खाता बच्ची के नाम होगा, जबकि इसमें राशि उसके परिजन जमा करवाएंगे। बच्ची के १८ साल होने पर राशि निकाली जा सकेगी।

बच्ची के २१ साल के होते ही खाता बंद हो जाएगा तथा शेष राशि प्राप्त की जा सकती है। यदि पूर्णता के बाद भी खाता बंद नहीं होता है तो भी ब्याज मिलेगा।

Previous articleपॉलीटिकल लॉफ्टर चैलेंज शो इन देहली ( दिल्ली हर कीमत पर )
Next articleखुद के डोमेन पर आने वाला राजस्थान बना पहला राज्य
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here