उदयपुर
panther-father-in-udaipur-54efed6119c3a_lसराड़ा वन रेंज में वन नाका डींगरी के घोड़ा फला मे गुरूवार सुबह बेटी को बचाने के लिए पिता पैंथर से भिड़ गया। पैंथर से लड़ाई में लहूलुहान हुए पिता का उदयपुर में इलाज चल रहा है।

कैलाश मीणा सुबह 11 बजे घर के बाहर बने ओटले से बकरियां बाहर निकाल रहा था। बेटी बाहर खड़ी थी। इसी दौरान घात लगाए पैंथर ने बेटी पर झपट्टा मारा, लेकिन पिता की नजर पड़ते ही उसने छलांग लगाते हुए बेटी को धक्का दे दिया।

बेटी चौखट की ओर जा गिरी। इस पर पैंथर ने पिता पर हमला कर दिया। घायल कैलाश ने बताया, पहले हमले में उसने पैंथर को धक्का दिया, जिससे वह गुलांची खाते हुए दूर जा गिरा। वह संभलता पैंथर ने हमला करते हुए एक हाथ मुंह में पकड़ लिया।

पंजा सिर पर गड़ा दिया। सिर से खून निकल रहा था, फिर भी उसने पैंथर को पूरी ताकत से दूर फेंक दिया। तीसरी बार पैंथर ने गुर्राते हुए उसे शिकंजे में लेने का प्रयास किया।

उसने दोनों हाथों से उसके पंजों को पकड़ लिया। इस बीच शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने हल्ला कर पैंथर को भगाया। इसके बाद कैलाश बेहोश हो गया।

Previous articleखो-खो में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- सामर
Next articleमहाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन 33वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2015
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here