IMG-20150308-WA0007उदयपुर, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्बिया कलाल समाज महिला जागृति संघ की सदस्याओं प्रदाधिकारियो ने गुलाब बाग में विचार गोष्ठी का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण उत्पीडन की रोकथाम कन्या बचाव कन्या पढाओ भू्रण्र हत्या निषेध और महिला के समग्र विकास पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।
संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया की आयोजित गोष्ठी में शिक्षा में प्रसार और बालिका शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से बालिका व महिलाओं की स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे है। मगर आवश्यक प्रचार प्रसार के अभाव में महिला बालिका की कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी जरूरतमंदो तक नही पहुँच पा रही है बैठक में सघ्ंा की सदस्याओ ने इस दिशा में जन जाग्रत लाने का संकल्प लिया बैठक में अध्यक्ष अनिता पूर्बिया ने महिलाओ को स्वरोजगार से जोड कर आत्मनिर्भर बनाने का आव्हान किया।

Previous articleअल्पसंख्यक मोर्चा संभाग में शुरू करेगा सदस्यता अभियान
Next articleअमेरिका में रूफ टॉप रेन वाटर पर परिचर्चा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here