dead-body-found-in-fatehpur-55efca4971b90_lफतेहपुर.शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार को बीहड़ में करीब छह माह पुराना एक नर कंकाल मिला। कंकाल के पास मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त नोखा थाने के उड़सर निवासी बनवारी लाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बनवारीलाल के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस उपाधीक्षक विनोद कालेर ने बताया कि मंगलवार को एक चरवाहे ने बीहड़ में बालाजी मंदिर से करीब दो किलोमीटर आगे नाले में नर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी। मौका मुआयना करने पर नर कंकाल के पास एक मोबाइल व दो सिम भी मिली। पुलिस ने कंकाल व मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया।

बाद में मोबाइल में फीड नंबरों पर कॉल किया तो उड़सर निवासी नैनाराम पुत्र गुलाराम ने फोन उठाया। जिसमें करीब सात माह पहले बनवारीलाल के गुम होने की बात सामने आई। कंकाल धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सात माह पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

कोतवाली में करीब सात माह पहले बनवारीलाल की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस के अनुसार उस समय नोखा थाने के उड़सर निवासी मांगीलाल व बनवारीलाल कस्बे में खल का ट्रक खाली करने आए थे। उस दौरान बनवारी लाल एकाएक गायब हो गया। तब उसके साथी मांगीलाल ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

 

Previous articleकिन्नर संतानों को सिर उठाकर जीना सिखाएंगे
Next articleखुशखबर…हो जाइए पटवारी बनने को तैयार, भर्ती जल्द
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here