udaysagar
उदयपुर। आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि फतहसागर से पहले उदयसागर के गेट खोले हो, लेकिन इस बार यह भी हो गया। मदार छोटा, बड़ा तालाब और स्वरूप सागर से आ रही अथाह जल राशि आयड़ के जरिये उदयसागर में पहुंच रही है, जिससे झील का जलस्तर २३ फीट हो गया है। इस झील का बैक वॉटर गांवों में घुसे, इससे पहले ही उदयसागर के गेट खोल दिए गए हैं। कल कैचमेंट एरिया में हुई बरसात के बाद आज सुबह सूरज निकल आया, लेकिन साढ़े 11 बजे से फिर मूसलधार बरसात शुरू हो गई, जिससे हालात बिगडऩे के आसार हैं। जिला प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स भी आ चुकी है और सेना को भी सतर्क कर दिया गया है। इधर, फतहसागर का जल स्तर 11 फीट पहुंच गया है।
उदयसागर के गेट खोले : आयड़ नदी से लगातार जा रहे पानी से कल उदयसागर झील में छह फीट पानी की आवक हुई। उदयसागर का जल स्तर 23 फीट होते ही आज उदयसागर के गेट खोल दिए गए। इधर, फतहसागर छलकने से अभी 2 फीट दूर है। मदार नहर से पानी लगातार आ रहा है। साथ ही आसपास के सभी जलाशय भी लबालब हो गए हंै।
जग मंदिर, लेक पैलेस में पानी घुसा : पीछोला का जल स्तर 11 फीट हो गया है और सीसारमा से लगातार पानी की आवक हो रही है। इस वजह से झील में बनी होटल लेक पैलेस के रिसेप्शन के बाहर और जग मंदिर में अंदर तक पानी घुस गया है। झील किनारे बनी होटल अमराई में भी पानी भर चुका है। पीछोला स्थित गणगौर घाट पर बने मकानों में भी पानी भरा हुआ है।

DSC_0734

DSC_0656

DSC_0680

DSC_0736

DSC_0676

Previous articleलगातार बढ़ते पानी को देख प्रशासन ने किया उदयपुर में हाई अलर्ट
Next article3 साल की लव स्टोरी, पलभर में प्रेमी समेत 64 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here