IMG_0298
उदयपुर | खो खो का खेल लड़कियों का प्रिय खेल है। इस खेल को एकाग्रता के साथ लेखा जाता है। खेलकूद से जीवन में अनुशासन की प्रवृति आती हैं। जीवन में कड़ी मेहनत, लगन तथा संघर्ष के साथ कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। यह विचार जलसंसाधन मंत्री किरण माहेश्वरी ने बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि आज खेले के प्रति रूजान कम होता जा रहा है वह चिंता का विषय है। जितना हम खेल खेलेंगे उतना ही हमारे जीवन का विकास होगा। युवाओं का आव्हान किया कि खेल वही है जहॉ खिलाड़ियों का अनुशासन। आप अनुशासन में रहे खेल खेले आप उंचाईयों पर अवश्य पहुंचेगे। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने युवा खिलाड़ियों का आव्हान करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक एवं चारित्रिक व्यक्तित्व का निर्माण होता है। खेलों के बिना शिक्षा लेने वाली शिक्षा अधूरी शिक्षा मानी जाती है। खेल के बिना हमारा जीवन गोण हो जाता है। गति रूक जाती है। सारंगदेवोत ने महिला खिलाड़ियों का अव्हान किया कि यह मेवाड़ की धरती है यहां स्वाभिमान का पाठ सिखाया जाता है और आप स्वाभिमान के साथ इस खेल को खेले। समारोह में विशिष्ठ अतिथि एमडीएस विवि अजमेर के कुलपति प्रो. कैलास सोडानी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के ऑबजर्वर – डॉ. सी.एस. ग्रेवाल – चण्डीगढ़, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, खेलप्रेमी कर्णसिंह चुण्डावत, सचिव भवानीपाल सिंह, डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवाओं को सम्बोधित किया। समारोह का संचालन डॉ. धीरज जोशी ने किया तथा धन्यवाद डॉ. दिलिप सिंह चौहान दिया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि किरण माहेश्वरी तथा कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने मार्च पास्ट की सलामी ली। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि चार दिवसीय इंटर जोन प्रतियोगिता में देश भर की 16 टीमें भाग ले रही है।
IMG_0083
इनके बीच हुआ मुकाबला:-
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि विद्यापीठ की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के अन्तर्गत बुधवार को कुल 16 मेच खेले गये। गुरूनानक देवे विवि अमृतसर, विवि पूना एवं विवि इलाहाबाद, पंजाब विवि पटियाला, शिवाजी विवि कोल्हापुर, सरदार पटेल विवि विद्यानगर की टीम को वॉक ओवर मिलने से ये टीमे अगले दौर में पहुंच गयी। विवि कालीकट ने विवि इलाहाबाद को 18 अंको से, मैंगलोर विवि ने मुम्बई विवि को 1 अंक से, विवि पूना ने विवि मैसूर को 9 अंको से एमडी विवि रोहतक ने वीबीएस विवि जोनपुर को 17 अंको से, गुरूनानक देव विवि अमृतसर ने अन्ना विवि चैन्नई को 2 अंको से शिकस्त दे विजयी रही।

Previous articleHindustan Zinc ‘Sakhi’ Awards 22 rural entrepreneurs
Next articleMPUAT खेलकूद प्रतियोगिताओं का दूसरा दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here