वक्फ़ बोर्ड उदयपुर के जिलाध्यक्ष हाज़ी उस्मान हैदर

उदयपुर . वक्फ़ बोर्ड उदयपुर के जिलाध्यक्ष  हाजी उस्मान गनी ने शहर की इन्ताजामियां कमेटियों के कार्यकारी अध्यक्षों को नोटिस दे कर वक्फ़ संम्पत्ति और उनके द्वारा किये जा रहे इंतजामों का ब्योरा माँगा है . कई कमेटियों के सदर सालों से कमेटियों में काबिज है, और इस तरह के नोटिस देकर कभी किसी ने हिसाब नहीं पूछा . हाजी उस्मान हैदर को राजस्थान वक्फ़ बोर्ड ने हाल ही में उदयपुर जिला वक्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. मोजुदा समय में शहर भर में 7 अलग अलग कमेटियां बनी हुई है जो वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आती है।

वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान हैदर ने शहर में मोजूद वक्फ की सम्म्पत्तियों के लिए बनाई गयी इन्ताजामियां कमेटियों के कार्यकारी अध्यक्षों को नोटिस दे कर 7 दिनों के भीतर संम्पत्ति का ब्यौरा माँगा है, साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान संम्पत्ति से होने वाली आय और खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी मांगी है। नोटिस की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर को सूचनार्थ भेजी गयी है। हाजी उस्मान हैदर ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य है कि शहर में मोजूद वक्फ की संम्पत्ति संरक्षित सुरक्षित हो, तथा उससे होने वाली आय को समाज के हितों में व संम्पत्ति के जीर्णोद्धार में लगाईं जा सके साथ ही केन्द्रीय वक्फ बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेज कर समाज हित में अनुदान माँगा जा सके। साथ ही जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जासके। हाजी उस्मान हैदर को राजस्थान वक्फ बोर्ड द्वारा हाल ही में उदयपुर वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
वक्फ बोर्ड के सचिव असलम हुसैन ने बताया कि शहर में अभी ७ इन्ताजामियां कमेटियां वक्फ की संम्पत्ति की देख रेख कर रही है। जो  सभी कमेटियों के कार्यकाल भी समाप्त हो चुके है मोजुदा अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष या संरक्षक के तौर पर कार्य कर रहे है। सचिव असलम हुसैन ने बताया कि प्रदेश वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार बहुत जल्दी ही नयी कमेटियों का गठन किया जाएगा।

 

Previous articleगरीब के घर में अनाज के लाले पड़े हुए है – कैसे होगी हैप्पी दीपावली
Next articleचांदी के सिक्कों की बनवाई में मची लूट – एसोसिएशन के फरमान से सर्राफा व्यवसायी परेशान , जेब कट रही जनता की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here