• l_devas-1470386821नांदेश्वर से सीसारमा होकर पानी पिछोला में आया
  • उदयपुर .

    जिले में बुधवार को तेज बारिश से जलाशयों और बांधों में पानी की अच्छी  आवक हुई, जिससे कई छोटे-बड़े तालाब भर गए। देवास प्रथम बांध में भी पानी की आवक हुई। एेसे में गुरुवार दोपहर को  इसके गेट छह इंच खोल दिए गए। इधर, मादड़ी डेम के गेट एक फीट खोले हुए हैं।

    देवास प्रथम का जलस्तर गुरुवार को 23 फीट था। एेसे में दोपहर एक बजे  इसके गेट आधा फीट खोल दिए गए। टनल के गेट खोलने के साथ ही अरावली की सुरम्य पहाडि़यों के बीच से देवास का पानी बल खाता हुआ नांदेश्वर चैनल की ओर बह निकला। यह पानी नांदेश्वर चैनल से सीसारमा नदी में समाहित हो गया। इधर, मादड़ी डेम के गेट भी एक फीट खुले रहे। मादड़ी और देवास से पानी की आवक के चलते सीसारमा नदी शाम को 3.5 फीट बह रही थी।

  • पूरा पानी छोड़ेंगे पिछोला में 

    सिंचाई विभाग के अनुसार देवास प्रथम की कुल भराव क्षमता 34 फीट है। इसमें दोपहर को इसमें 23 फीट पानी था। एेसे में विभागीय अधिकारियों ने इसके गेट खोलने का निर्णय किया। फिलहाल पिछोला और फतहसागर दोनों खाली हैं।

    कम हुई पानी की आवक

    बुधवार सुबह को तेज बारिश के बाद जिले के नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ी, लेकिन दोपहर में बारिश थमने के बाद रिमझिम और हल्की बारिश के चलते नदी-नालों में पानी का वेग घटा है। सीसारमा नदी 6.5 फीट से घटकर 3.5 फीट रही गई, वहीं मदार बड़ा का आेवरफ्लो भी एक इंच ही रह गया है। इससे फतहसागर में पानी की आवक काफी कम हो गई।

  • पिछोला 7.8 फीट पर

    पानी की लगातार आवक के चलते शाम को पिछोला का जलस्तर 7.8 फीट का आंकड़ा छू गया। इधर, देवास और मादड़ी डेम से पानी छोडऩे से इसमें आवक बनी हुई जिससे इसके जल्द ही भरने की संभावना है। अब और बारिश होती है तो स्वरूपसागर-फतहसागर लिंक नहर के गेट भी खोल दिए जाएंगे। इससे फतहसागर में तेजी से पानी की आवक शुरू हो जाएगी।

Previous articleBJP के रंग में रंगा भामाशाह कार्ड, सरकार बदलते ही हो जाएगा बेकार
Next articleमेवाड़ का ऐतिहासिक गौरव देख , अमेरिकी राजदूत गदगद हो उठे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here