गुस्साई सकल राजपूत महासभा ने समारोह में भाग लेने से किया इनकार

AqeVKez8PazyyYKVHYI38A8OAvzglGKQ3NU2iuWQwTtq
उदयपुर। महाराणा प्रताप जयंती राजनीति की भेंट चढ़ गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर दो दिन पूर्व सकल राजपूत महासभा द्वारा लगाए गए प्रताप जयंती के बैनर को अज्ञात लोगों ने हटा दिया। इस घटना से गुस्साए महासभा के पदाधिकारियों ने समारोह में भाग नहीं लेने का आव्हान करते हुए कार्यकर्ताओं को रोक दिया। दूसरी तरफ, जिन पर यह आरोप लगाया जा रहा है, उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज और मेवाड़ का गौरव है। ऐसा कृत्य उनके द्वारा नहीं किया गया।
सकल राजपूत महासभा ने दो दिन पूर्व अपनी तरफ से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बधाई और आमंत्रण के करीब 58 पोस्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए थे। कल किसी ने शहर में लगे सकल राजपूत महासभा के सभी बैनर हटा दिए। पहले शंका जताया गई कि नगर निगम द्वारा पोस्टर हटाए गए होंगे, लेकिन नगर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी का कहना है कि निगम खुद इस कार्यक्रम में भाग लेता है, वो क्यों पोस्टर हटाएंगे। सकल राजपूत महासभा के महामंत्री भानुप्रतापसिंह का कहना है कि यह पोस्टर रणधीर सेना (जनता सेना) के कार्यकर्ताओं ने हटाए हैं, जबकि रणधीर सेना के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश माली ने इस बात से साफ इनकार किया है।
कटारिया और भींडर की लड़ाई में प्रताप जयंती : माना यह जा रहा है कि प्रताप जयंती समारोह में गृहसेवक गुलाबचंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित है और उनकी उपस्थिति के चलते वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भींडर को आमंत्रित नहीं किया गया। इसका गुस्सा जनता सेना ने सकल राजपूत महासभा के पोस्टर पर निकाला, क्योंकि चुनाव में सकल राजपूत महासभा ने गुलाबचंद कटारिया का खुलकर समर्थन किया था।
शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे : सकल राजपूत महासभा के महामंत्री भानुप्रतापसिंह का कहना है कि उन्हें इस बात से बहुत आघात पहुंचा है और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कल नगर निगम और क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा में हिस्सा नहीं लेने का आह्वान किया है। सिर्फ दो पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और बाकी गांवों से आए हज़ारों कार्यकर्ताओं को मोतीमगरी आदि का भ्रमण करवाया जाएगा। उनका कहना है कि अगले साल से सकल राजपूत महासभा अपना कार्यक्रम और शोभायात्रा अलग से आयोजित करेगी।

> शहरभर में लगे 40 हज़ार कीमत के 58 पोस्टर जनता सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हटा दिए गए। इस बात से सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं को गहरा आघात पहुंचा है। कल के कार्यक्रम में सकल राजपूत महासभा हिस्सा नहीं लेगी।
-भानुप्रतापसिंह, महामंत्री, सकल राजपूत महासभा
> नगर निगम के किसी कर्मचारी ने प्रताप जयंती के पोस्टर नहीं हटाये, प्रताप जयंती का कार्यक्रम खुद नगर निगम और क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किया जाता है जो कि सर्व समाज के लिए है । निगम के कर्मचारी कल किसी और जगह लगे हुए थे ।
– चन्द्र सिंह कोठारी , महापौर नगर निगम उदयपुर
> हमारी शहर में कोई इकाई ही नहीं है, ना ही हमारे कार्यकर्ता है हम पर जो आरोप लग रहे है वह बिलकुल निराधार है । हमारा अपना कार्यक्रम अलग आयोजित किया जाता है ।
-दिनेश माली , शहर जिलाध्यक्ष जनता सेना

Previous articleसरकार पिलाना चाहती है खूब शराब!
Next articleजितनी छोटी स्कर्ट, बिल में उतना डिस्काउंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here