‘‘अर्न्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन’’

षहर के हाथीपोल क्षेत्र में निःषुल्क डायबिटीज जांच करवाती महिलायें
षहर के हाथीपोल क्षेत्र में निःषुल्क डायबिटीज जांच करवाती महिलायें
उदयपुर , महिलाओं में डायबिटीज रोग के प्रति जागरूकता लाने और उनसे होने वाले गंभीर परिणामों से सचेत करने के लिए दीर्घायु एंडवास डायबिटीज क्लिनिक द्वारा अर्न्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर षहर के हाथीपोल, बोहरवाड़ी, चमनपुरा, भोईवाड़ा, मधुबन, आयड़ क्षैत्रों की सैकड़ो महिलाओं की घर-घर जाकर निःषुल्क डायबिटीज जांच की गई और रोग ग्रस्त महिलाओं को उपचार के लिए प्रेरित किया गया । निर्देषक आनन्द चर्तुवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर आयोजित इस जांच षिविर में 45 प्रतिषत से अधिक महिलाओं में डाबिटीज के लक्षण पाये गये। कही बार महिलाओं में तो प्रथम बार जांच में ही डायबिटीज से ग्रसित होना पाया गया जिन्हें क्लिनिक द्वारा निःषुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई । आगामी माह में दीर्घायु द्वारा षहर के प्रत्येक वार्ड में घर-घर निःषुल्क डायबिटीज षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे षहर वासियों को डायबिटीज से होने वाले लक्षणों एवं बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा।

Previous articleमलेशिया का विमान क्रेश
Next articleआईटी क्षेत्र में तेजी से बढ रहा है भारत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here