indian-youth-congress-supportersउदयपुर , यूथ कोंग्रेस के चुनाव को लेकर अखाडा तैयार है आज से होने वाले मतदान को लेकर विधान सभा , लोक सभा और प्रदेशाध्यक्ष के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । प्रत्याशियों के समर्थकों ने बाड़बंदी शुरू करदी है और शराब, कबाब से लेकर हर सुविधा मतदाताओं को मुहय्या करायी जारही है ।

रविवार सुबह से होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनावों को लेकर तय्यरियाँ अपने चरम पर है शनिवार की रात सभी प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को घेरे उनकी हर पसंद न पसंद का ख्याल रख रहे है । पिछले कई दिनों से प्रत्याशियों के समर्थकों की महगी महंगी लक्जारियां गाड़ियाँ मतदाताओं की नोकरी में लगी हुई है । रोज रात को होने वाली शराब कबाब की पार्टियाँ आज रत अपने पुरे रंग में होंगी शहर के आसपास में कई फार्म हाउस रिसोर्ट बुक है । और वहां मतदाताओं के लिए ख़ास खाने पिने का नि लिमिट इंतज़ाम है । सूत्रों के अनुसार कई रिसोर्ट में ख़ास डीजे का इंतजाम भी किया गया है ।

रात भर मतदाताओं को मस्ती में दुबदेने का पुअर इंतजाम है और सुबह उनके मतदान स्थल तक जाने के लिए ख़ास लक्जरी गाड़ियों का इनजाम किया गया है ।प्रदेशाध्यक्ष के तीनों उम्मीद वार हर मतदान से व्यक्तिगत तौर पर मिल रहे है ।इन्डियन यूथ कोंग्रेस द्वारा तय की गयी प्रक्रिया के अनुसार मतदान का क्रम रविवार सुबह ९ बजे शुरू होगा जो दोपहर तिन बजे तक जारी रहेगा ।

मतदान कब कहाँ

पहले दिन रविवार को गोगुन्दा , झाडोल ,में मतदान का क्रम चलेगा वाही उदयपुर में हिरन मगरी से.११ अग्रवाल धर्म शाला में मतदान होगा ।इसी प्रकार सलुम्बर , खेरवाडा , धरियावाद तथा आसपुर के लिए मतदान २५ मार्च को सलुम्बर में होंगे । उदयपुर शहर तथा ग्रामीण के लिए मतदान स्थल अग्रवाल धर्म शाला को बनाया गया है जहाँ २५ को ही मतदान प्रक्रिया चलेगी । चुनाव में २३२१ मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेगें ।

 

Previous articleचार साल से बि‍क रही महि‍ला, पहला रेट लगा 15 हजार रुपये, नई बोली शुरू
Next articleराजपा ने पहला प्रत्याशी घोषित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here