Udaipur. ऊर्जा दक्षता में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड 2019 द्वारा जावर माइंस को धातु और खनन क्षेत्र में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार सस्टेनेबल भविष्य हेतु लगातार प्रयासों और दक्षता के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की मान्यता हैं। ऊर्जा दक्षता पहल के उत्कृष्ट प्रदर्शन और जावर माइंस की विशिष्ट बिजली खपत में उल्लेखनीय कमी के लिए धातु और खनन क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ऊर्जा दक्षता की प्रमुख पहल, जावर माइंस में वायु चलित प्रणाली और माइंस में कंप्रेशर एवं सहायक पंखों से अनूकूलन कर बाहर निकालना है। वित्त वर्ष 2019 में 4.52 प्रतिशत विशिष्ट बिजली खपत की कमी और 4,604 टन कार्बनडाइआक्साइड की कमी हुई है। इस पुरस्कार के लिए एनसीएल, जेएसपीएल, एनएमडीसी आदि अन्य कंपनियों ने भी आवेदन किया था।

Previous articleडूंगरपुर जिले की चार पंचायत में मतदान हुए पूर्ण, कोरोना पॉजिटिव आने पर मरीज़ को छोड़ भगा स्टाफ || Wagad Post Bulletin || 23-11-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleशहर में चला नगर निगम का हथोड़ा, MLSU मे Academic Council की बैठक || Udaipur Post Bulletin || 24-11-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here