उदयपुर, सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब को केन्द्र बनाकर आर्थिक विकास की योजनाएं बनाई हैं ताकि गरीबों एवं आदिवासियों को आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जोडा जा सके।

मीणा गुरुवार को उदयपुर जिले के गोगुन्दा में क्रय विक्रय सहकारिता समिति के गोदाम के भूमि पूजन एवं गोगुन्दा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सुपर मार्केट के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री मीणा एवं श्रम, खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया के साथ फीता काटकर एवं शिला पट्टी का अनावरण किया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि गॉव में ही खाद बीज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारी गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं के भवन व गोदाम के लिए नि:शुल्क भुमि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि गोगुन्दा क्रय विक्रय समिति को गोदाम का समग्र सहकारी विकास परियोजना के वित्तीय सहयोग से निर्माण कराया जा रहा है। गोदाम व कार्यालय भवन निर्माण पर २५ लाख रुपये व्यय होंगे।

 

Previous articleमै फतह सागर हूं
Next articleफतह सागर पर चलेगी गोल्फ कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here