परिषद की टेंडर प्रक्रिया पूरी

सालाना करीब २४ लाख की होगी आमदनी

उदयपुर, शहरवासियों और सैलानियों को आने वाले दिनों में फतहसागर किनारे व गुलाबबाग में गोल्फ कार की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए नगर परिषद ने गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली।

गैराज समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। पंवार ने कहा कि दोनों ही जगह ६ गोल्फ कार संचालित होगी। शहर के किसी पर्यटन स्थल पर पहली बार शहरवासियों और सैलानियों को यह सुविधा मिल सकेगी। अब जल्द ही दोनों ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। इससे परिषद को सालाना करीब २४ लाख की आमदनी भी होगी। इसके अलावा इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि परिषद अभी फतहसागर किनारे किराए पर साइकिल उपलब्ध करवा रही है। हाल ही नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव जीएस संधु ने नगर परिषद की इस योजना की शुरूआत की थी।

Previous articleगरीब को केन्द्र में रखकर बनाई है विकास की योजनाएं: सहकारिता मंत्री
Next articleअब उदयसागर के छलकने का इंतजार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here