उदयपुर। कॉमर्स कॉलेज में सोमवार को मुख्य द्वार के आसपास खड़े वाहनों को लेकर कॉलेज अध्यक्ष सहित कुछ छात्रों ने जम कर उत्पात मचाया। कॉमर्स कॉलेज के दर्जनों छात्र सोमवार को गुण्डई पर उतर आए और उन्होंने जो कुछ किया वह आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। पड़े लिखे इन गुण्डों ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया और एक घण्टे तक खूब उत्पात मचाया। इनकी इस हरकत के बाद तो इन्हें छात्रनेता कहने की जरूरत भी हमे महसूस नहीं हुई क्योंकि जिस तरह बेकसूर शहर वासियों के वाहनों को इन्होंने क्षति पंहुचाई और शहर में काफी देर तक खौफ का माहौल पैदा किया वह गुण्डागर्दी से कम नहीं था। अपनी गुंडई पर उतरे कॉलेज अध्यक्ष और उसके साथियों ने पुलिस के सामने होने से भी नहीं चुके बाद में पुलिस ने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को वहां से खदेड़ा और अध्यक्ष सहित दो छात्रों को हिरासत में लेकर कारवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज के बाहर गेट के आसपास वाहनों की पार्किंग को लेकर छात्र नेता हिमांशु बागड़ी और वर्तमान कोमर्स कोलेज अध्यक्ष हिमांशु पंवार विरोध करने खड़े हो गए और कार को में रोड पर लगा कर मुख्य रास्ता रोक दिया। धीरे धीरे विरोध इस कदर बढ़ गया कि दोनों छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ गुंडई करने पर आमादा हो गए और वहां खड़े सारे वाहनों के कांच तोड़ते हुए दहशत फेलाने लग गए। मोके पर पहुची पुलिस से भी आमने सामने होते हुए भूपालपुरा थाना अधिकारी चांदमल से कहा सुनी करने लगे। यहाँ तक कि पुलिस से कहा सुनी के बिच बात हाथापाई तक पहुच गयी। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया बाद में बेकाबू हुए कोलेज अध्यक्ष हिमांशु पंवार और उसके साथ दो छात्रों को बल पूर्वक जीप में बैठा कर कारवाई के लिए थाणे ले गए जहाँ राजकार्य में बाधा तोड़फोड़ और उत्पात मचाने का केस दर्ज किया। इस घटना के बाद पुलिस ने रोड पर खडे़ वाहनों को किनारे लगवाया और यातायात को सुचारू करवाया। गौरतलब है कि पूर्व में भी पार्किंग को लेकर छात्रों और पुलिस में विवाद हो चुका है। मामला ज्‍यादा बढ़़ने पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी थी।

Previous articleपद्मावती फिल्म के समर्थन में राजस्थान का पूर्व राजघराना – विरोध को बताया तमाशा
Next articleHINDUSTAN ZINC MINING ACADEMY BRINGS JOBS FOR 126 PASSING-OUT RURAL YOUTHS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here