imagesसंदेष यात्रा का रथ उदयपुर पहुंचा

उदयपुर, 19 मई से प्रारम्भ होने वाली कांग्रेस संदेश यात्रा के लिए मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व् मुकुल वासनिक रविवार को प्रातः उदयपुर पहुँचेगें। तथा सर्किट हाउस से ९.३० बजे गोगुन्दा के लिए रवाना होंगे ।

गोगुन्दा में शुरू होंने वाली सन्देश यात्रा की तय्यारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को सांसद रघुवीरसिह मीणा, जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, श्रमराज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार आयोजन स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा जनप्रतिनिधियों को संदेश यात्रा का भव्य स्वागत करने एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोगुन्दा लाने के निर्देश दिये।

झाडोल में इसी तरह देहात जिला उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, प्रभारी भगवतीलाल खटीक, सांसद रघुवीरसिंह मीणा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झाडोल प्रधान कन्हैयालाल खराडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव व ढाणियो मंे ढोल बजाकर कांग्रेस संदेश यात्रा मे आने का निमंत्रण दिया।

खेरवाड़ा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार, प्रभारी मथुरेश नागदा, ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम मीणा ने तैयारियो का जायजा लेते हुए बताया कि खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र की 71 ग्राम पंचायतों से प्रति पंचायत 500 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य संदेश यात्रा की जनसभा हेतु दिया गया है।

प्रदेश महामंत्री नीरज डांगी एवं प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने सर्किट हाउस से तैयारियो की जानकारी ली। प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान देर रात्रि उदयपुर पहुंच सर्किट हाउस से तैयारियों की जानकारी लेगे।

Previous articleगुलाब के लिए सफल रहा कमल का बंद
Next articleगर्मी का कहर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here