उदयपुर। उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजयुमो पदाधिकारी पर बुधवार को फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। यह वारदात शाम के समय हुई थी जब युवा मार्चा के सुन्दर सिंह भण्डारी मण्डल अध्यक्ष कुंदन चैहान अपने शोरूम पर साथियों के साथ बैठे हुए थे, तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक आए और शोरूम में घुसकर फायर कर दिया। बाद में नकाबपोष बदमाश मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास से व्यापारी मौके पर पंहुच गए और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पंहुच गई और घायल कुंदन को एमबी चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं दुसरी और आक्रोषित व्यापारियों और भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र की दुकाने बंद करवाकर विरोध प्रदर्षन किया।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एसा माना जारहा है कि फायरिंग आपसी विवाद को लेकर की गयी हालाँकि इसकी अभी पुलिस ने पुष्ठी नहीं की है। घंटाघर क्षेत्र में गुरुवार को भी व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश दिखा।
दैनिक अखबारों में छपी खबरों के अनुसार कुंदन का खेरादीवाड़ा निवासी साेनू उर्फ बच्चा के पिता शौकत से पार्किंग को लेकर विवाद सामने आया है। हो सकता है रंजिश के चलते फायरिंग की हो जानकारी के अनुसार हरीश गोस्वामी नामक व्यक्ति का खेरादीवाड़ा निवासी साेनू उर्फ बच्चा के पिता शौकत से मोती चौहट्टा के पास कोलपोल क्षेत्र में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में कुंदन, हरीश गोस्वामी की तरफ से समझाइश करने गया था। हरीश ने पार्किंग विवाद को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें चालान होकर गिरफ्तारी भी हो गई थी। इस मामले में आरोपी पक्ष और कुंदन के बीच भी रंजिश हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं फायरिंग के पीछे यही वजह तो नहीं रही।
इस मामले में कुंदन के भाई गणेश ने सोनू उर्फ़ बच्चा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच में जुटी है फायरिंग की घटना का खुलासा करने के लिए। लेकिन घंटाघर थाणे से महज़ 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों द्वारा फायर कर भाग जाना पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ जाता है।

देखिये घटना से जुड़े विडियो

 

Previous articleमहाराणा भूपाल चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही – क्रिटिकल मरीजों से भी होता है दुर्वयवहार।
Next articleराजस्थान के इस शहर में एक ओर आसाराम, सात साल की मासूम को पुजारी बाबा ने बनाया अपनी हवस का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here