उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के हालात इन दिनों बद से बद्त्तर होते जा रहे है। चिकित्सकों की लापरवाही का आलम यह है कि वह गहन चिकित्सा ईकाई में भी मरीजों की देखभाल नहीं कर पा रहे है। शहर के एक जागरूक नागरिक ने बुधवार को हुए घटनाक्रम को न सिर्फ अपने मोबाईल में कैद किया बल्कि चिकित्सकों को उनकी गलती का अहसास करवाकर मरीज को जल्द से राहत दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। दरअसल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में प्रतापगढ़ के एक मरीज का एंज्योप्लास्टी हुई थी, बाद में जब उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया तो बिना ड्रेसिंग करे ही लेकर आ गए। जहां दर्द से कराहते हुए मरीज की आईसीयू में ड्रेसिंग की गई। इतना ही नहीं मरीज का आॅक्सिजन मास्क भी चालू करके छोड़ दिया गया जिससे लगातार गैस निकल रही थी। इस पर वहां मौजूद जागरूक नागरिक श्रीमती इन्दु जैन ने इसकी शिकायत करते हुए आवाज उठाई तब सीनियर चिकित्सक मुकेश जैन मौके पर पंहुचे और मरीज का दर्द दूर करने की कोशिश में लग गए। इन्दु जैन ने शहर के उदयपुर न्यूज के संपादक मनुराव से दूरभाश पर हुई वार्ता में बताया कि सरकारी अस्तपाल में बिना पैसों के कुछ नहीं होता नीचे से लेकर उपर तक सिर्फ पैसा ही बोलता है। इस अस्पताल से मरीज और उसके परिजन काफी हद तक परेषान है।
आप खुद वीडियों में सुनिए इंदु जैन ने उदयपुर न्यूज़ के संपादक मनुराव से क्या कहा।
दोस्तों गलत कहीं भी देखो अपनी आवाज़ जरूर उठाओ क्यूँ कि गलत को गलत नहीं कहा जाएगा तो यही गलत रिवाज़ बन जाएगा।

Previous articleनाबालिग लड़की से रेप के आरोपी आसाराम को कोर्ट ने दोषी करार दिया।
Next articleदिनदहाड़े बदमाशों ने की भाजयुमो के पदाधिकारी पर फायरिंग – भरा बाज़ार थाना महज़ 200 मीटर दूर फिर भी बदमाशों के है होसले बुलंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here