उदयपुर . जनदक्षा ट्रष्ट महिला सहायता सन्दर्भ केंद्र  पर वित्तीय शिक्षण बैठक साईफन चौराहा स्थित कार्यालय पर सम्पन हुई बैठक की अध्यक्ष्ता ट्रष्ट की सचिव अलका व्यास ने की. बैठक में उदयपुर शहर की ग्रामीण एवं शहरी महिला सहायता सन्दर्भ केंद्र की महिला लीडर एवं पुरुष लीडर ने शिक्षण बैठक में भाग लिया. इस दौरान वर्तमान में चल रही स्वाइन फ्लू  जैसी गंभीर बीमारियों से किस प्रकार बचाव किया जाए, काढ़ा बंनाने का प्रक्षिशण दिया. महिलाए अपने घर परिवार की सुरक्षाए कैसे कर सके. ट्रष्ट की क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट रचना सुखवाल एवं कार्यकर्ता शीतल पंड्या ,कार्यकर्ता कोमल खिलोलिया द्धारा केंद्र पर आई महिलाओ को महिला हिंसा कानून ,महिला घरेलू हिंसा कानून, महिला  श्रमिकों को पुरुष श्रमिक बराबर वेतन मिले, नरेगा योजनाओ में आने वाली समस्याओ सहित कई महत्यपूर्ण क़ानूनी जानकारियां का हुनर महिलाओ जानकारियां दी.  कार्यक्रम का संचालन ट्रष्ट के कार्यकर्ता मोहन डांगी ने किया कार्यक्रम में 60 से ज्यादा महिलाओ और पुरुष ने भागलिया

Previous articleदीनदयाल जयन्ती पर काढा वितरण एवं वृक्षारोपण
Next articleविध्यार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here