उदयपुर, घाटी में हुई बर्फ बारी का असर अब लेकसिटी में भी दिखने लगा है और सर्दी जोर पकडने लगी है। जहां बडों की सर्दी से परेशानी हो रही है तो बच्चे भी सर्दी में सुबह-सुबह स्कूल जाने में मुंह बिगाडने लगे है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को न्यूनतम 10 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। सुबह और शाम के तापमान में अधिक गिरावट आ जाती है। दिन में बिना स्वेटर व या जैकेट के चल जाता है लेकिन शाम होते ही स्वेटर जैकेट और शॉल की जरूरत महसूस होने लगती है। दुपहिया वाहनधारी टोपे पहने भी नजर आने लगे है।

सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्हे बच्चों को हो रही है। ये बच्चे मुंह बिगाडते हुए स्वेटर, मप*लर, टोपे पहने ऑटो या स्कूल बस में दिखाई देते है। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के मुंह तो सर्दी की खीज की वजह से फूले हुए रहते है और सोचते है कैसे स्कूल से बचा जाए। कई स्कूलों में टाईम में बदलाव कर सुबह 7 बजे की जगह 8 .30 बजे का कर दिया है। सुबह और शाम के तापमान में अंतर के चलते मौसमी बीमारियों की भी आशंकाएं बढ गई है। शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में बच्चों को सर्दी से बचाए रखना जरूरी है। उन्हें गरम कपडे और टोपे, मोजे अवश्य पहनाएं।

Previous articleबाल विवाह को रोकने के लिए कलक्टर की पहल
Next articleअब नहीं होगा छड़ी मिलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here