उदयपुर। सुरक्षित माहवारी प्रबंधन पर चर्चा के लिए आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में देश-विदेश के विशेषज्ञ जुटेंगे। यह एक दिवसीय सेमीनार बेदला स्थित आस्था ट्रेनिंग सेंटर पर बुधवार को होगा। लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतीय समाज में माहवारी के विषय पर बात करना वर्जित माना गया है। इसको लेकर समाज में फैली विचारधारा में बदलाव लाने के लिए सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय सेमीनार का विषय क्रसुरक्षित माहवारी प्रबंधन: एक सामायिक संदर्भ तथा उनके द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित माहवारी अभियान के बारे में लोगों को जानकारी देना होगा।
सेमीनार संयोजक एवं जतन संस्थान के निदेशक डॉ. कैलाश बृजवासी ने बताया कि इस विषय पर चर्चा करने एवं इसे और अधिक सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से देश एवं विदेश से कई जाने-माने विशेषज्ञ उदयपुर आएंगे। सेमीनार में इथोपिया, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत के मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली आदि कई शहरों से विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Previous articleड्रग ओवरडोज़ के चलते सुनंदा पुष्कर की मौत: एम्स
Next articleजैन अब हिंदू नहीं?
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here