15 राजस्थान का प्रादेशिक निरंकारी संत समागम शुरू
10 चित्तोैडगढ , पायोरी मैने रामरत्न धन पायो‘ मीरां का यह सन्देश आज चित्तौडगढ की धरती पर एक बार फिर गुंज उठा जब संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्तों द्वारा राजस्थान के निरंकारी संत समागम का शुभारम्भ एक भव्य शोेभायात्रा से किया गया । राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों श्ऱद्वालु भक्त अपनी अपनी पारम्परिक वेश-भूषा में नाचते-गाते एक ओर अपने सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज तथा उनकी धर्मपत्नी पूज्य माता सविन्दर जी का स्वागत कर रहे थे ओर दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों कों समागम के लिये आमन्त्रित कर रहे थे ।
यह शोभा यात्रा कलेक्टेट चोैराहे के पास से शुरू होकर समागम स्थल इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर सम्पन्न हुई । बीच में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज व पूज्य माताजी शास्त्री नगर चौराहे पर फूलों से सजे एक खुले वाहन में विराजमान् थे । श्रद्वालु भक्त नाचते-गाते आशीर्वाद प्राप्त करते हुये निकल रहे थे ।
इस शोभा यात्रा में चित्तौडगढ, जयपुर, कोटा, टौंक, कानोैता, राजसमन्द, पावटा, जैसलमेर, केकडी, हनुमानगढ, दौसा, जोधपुर , उदयपुर, भीलवाडा तथा राजस्थान के अन्य क्षेत्रों से आये श्रद्वालु भक्तों ने अपनी अपनी संस्कृति, भाषा तथा लोक-नृत्यों द्वारा अपने भक्ति-भावों को प्रकट किया और सद्गुरू के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें ईश्वर का ज्ञान देकर जीवन जीनें की यह अनूठी कला सिखाई । राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, ग्रुजरात तथा महाराष्ट से आये श्रद्वालु भक्तों ने अपनी अपनी कला द्वारा श्रद्वा तथा भक्ति को व्यक्त किया । फलस्वरूप भांगडा, गिद्या, डांडिया, गरबा, मालवा, जाग्गो इत्यादी नृत्यों से शोभा यात्रा ने ओर सुन्दर रूप धारण कर लिया ।
श्रद्वालु भक्त अपनी अपनी भाषा में यह संदेश दे रहे थे कि हमने ईश्वर को पाया है, तुम भी पा लो । हमारा अज्ञानता का अंधकार समाप्त हो गया है आप भी उजाले में स्थित हो जाओ और यह उजाला सद्गुरू की शरण में आये बिना प्राप्त नहीं हो सकता

Previous articleविचार की व्यापकता ही जनजातीय विकास का वास्तविक पथ है – प्रो. टी. सी. डामोर
Next articleअरावली द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं का सम्मान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here