5580_51उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एमटीएम विभाग के भवन का निर्माण कार्य जारी है। कमरों में खिड़कियां लगाई जा रही हैं और फर्श की घिसाई जारी है। विभाग ने इन्हीं कमरों में कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शोर से परेशान स्टूडेंट्स ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। वे नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन गए। कुलपति के नहीं होने पर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया।

तीन बार बदला स्थान

स्टूडेंट्स ने बताया कि पहले इस विभाग को एफएमएस में चलाया गया। फिर विज्ञान भवन में और उसके बाद आईआईएम परिसर में चलाया गया। तब कहा गया कि विभाग का नया भवन बन रहा है। आनन-फानन विवि प्रशासन ने इस विभाग को अधूरे भवन में शिफ्ट कर दिया है। यहां कमरों में काम चल रहा है। पंखे नहीं है। टॉयलेट तक शुरू नहीं हो पाए हैं। यह सब जानते हुए भी विवि प्रशासन ने इस विभाग को यहां शिफ्ट किया है।

चेतावनी दी

विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। फिर कोर्स में देरी की जिम्मेदारी विवि प्रशासन की ही होगी। सुविधाओं का इंतजाम विवि प्रशासन को ही करना है। यही कारण है बीटीएम के छात्रों ने यहां की दुर्दशा देखते हुए पहले ही अपनी फीस वापस करवा ली। इसके चलते यहां जीरो सेशन घोषित हुआ है।

Previous articleपत्नी से मिलवाने के बहाने गेस्ट हाउस ले जाकर महिला से दुष्कर्म
Next articleइंटरनेट पर लोग भलाई का काम क्यों करते हैं?
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here